डीआरएम से मिले रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के प्रतिनिधि, लालगढ़ में फुटब्रिज बनाने की मांग
लाइव पलामू न्यूज: ईसीआर सेक्शन के राजहरा से गढ़वा रोड के बीच चल रहे थर्ड लाइन के निर्माण कार्य निरीक्षण के लिए पहुंचे धनबाद रेल मंडल प्रबंधक आशीष बंसल से रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में लालगढ़ के लोगों ने मुलाकात की। राजकुमार सिंह ने डीआरएम को क्षेत्र के लोगों की परेशानी से अवगत कराया।

उन्होंने डीआरएम के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि लालगढ़ के बीचोबीच गांव में लालगढ़ बिहार हाल्ट स्टेशन स्थित है। जिसके दोनों तरफ घनी आबादी और स्कूल अस्पताल अवस्थित हैं। स्टेशन के महज 50 मीटर उत्तर साइड में मध्य विद्यालय तथा दक्षिण साइड में प्लस टू उच्च विद्यालय है। लेकिन स्टेशन पर फुटब्रिज, समपार अथवा अंडरपास नहीं होने के कारण बच्चे हमेशा जोखिम से घिरे रहते हैं। यही नहीं पूरी आबादी जैसे एक कैद में जीवन गुजर-बसर कर रहा है।



दोपहिया अथवा चार पहिया वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की तरफ से स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज तथा हाई लेवल प्लेटफार्म बनाने के साथ-साथ स्टेशन परिसर के सुंदरीकरण की मांग की। रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने पलामू एक्सप्रेस का पुनः ठहराव शुरू करने तथा लालगढ़ में अंडरपास बनाने का प्रस्ताव भी डीआरएम के समक्ष रखा।


