जीवन बचाने में ईश्वर के बाद चिकित्सकों का योगदान: रविंद्र
हुसैनाबाद : डॉक्टरर्स डे के मौके पर पूर्व उपप्रमुख युमना सिंह के आवास पर चिक्तिसक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता ने की। मौके पर मुख्य अथिति भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 माहमारी के खिलाफ बहादूरी के साथ अपनी जिम्मेदारी का जो काम किये है, वह काफी सराहनीय योगदान दिया है । जो इस कार्य को इस क्षेत्र के लोग भुला नहीं सकते। जीवन बचाने के में ईश्वर के बाद चिकित्सकों का योगदान है। कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. पीएन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह चिकित्सक डॉ.अजय जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि श्रवण अग्रवाल, टिंकू तिवारी, सुनील कुमार गुप्ता, राजीव ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।
–
