चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी इकाई 6 जुलाई को किया बंद का आह्वान
पलामू चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पांकी इकाई पांकी में अपराधियों द्वारा व्यवसायी जीतू गुप्ता व सफीक मियां को गोली मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। इस घटना के बाद व्यवसायियों रोष व्याप्त है। व्यवसायी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं एवं उनमे भय का माहौल है। यह सभी बाते चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांकी इकाई के अध्यक्ष पंचम प्रसाद ने कही उन्होंने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस आपराधिक घटना के विरोध में चैम्बर ऑफ कॉमर्स की पांकी इकाई एकदिवसीय पांकी बन्द की घोषणा करती है।
