घर के बाहर से बोलेरो ले उड़े चोर, टोल टैक्स पर टैक्स भरने के बाद आय मालिक को मैसेज।।
लाइव पलामू न्यूज: हुसैनाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के देवरी ओपी थाना क्षेत्र के देवरी बाजार से चोरों ने एक बोलेरो को चुराकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद शहर के जपला-हैदरनगर रोड के विवाह मंडप निवासी सन्तोष पांडेय का बोलेरो अज्ञात चोरों ने गत रात्रि चोरी कर ली, भुक्तभोगी सन्तोष पांडेय ने बताया कि बोलेरो नम्बर जेएच 03डी-6218 सवारी को छोड़कर घर आया था। देर रात होने के कारण ड्राइवर बोलेरो को लेकर घर चला गया और वह देवरी बाजार में स्थित घर पर लगाया था।

अज्ञात चोरों ने ड्राइवर के घर से रात्रि दो बजे के करीब बोलोरो लेकर फरार हो गया। सन्तोष कुमार पांडेय ने बताया कि चोरी की गई बोलेरो की जानकारी टैब हुई जब चोर मोहनिया टोल टैक्श पर टोल टैक्स जमा किया तो उस वक्त मैसेज आया, इसके बाद ड्राइवर को फोन किया तो घर के बाहर आकर देखा तो वाहन नही था। इसके बाद सन्तोष पांडेय ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात चोर के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।।