गुहार लगाने के बाद भी नही हुई चापानालों की मरम्मत, पानी के लिए दर-दर भटकते है ग्रामीण।
लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर : मेदिनीनगर सदर प्रखंड सुआ पंचायत के बिन्दुआ टोला स्थित उदय सिंह व जगमोहन सिंह के घर के समीप स्थित चापानल विगत कई दिनों से खराब पड़ा है। इस कारण आस पास व राहगीरों को पानी पीने में काफी परेशानी होती है। विदित हो कि उक्त स्थान पर न तो कोई चापानल है और न ही पेयजल कूप की व्यवस्था है।

कैरो व बिन्दुआ टोला के दर्जनों परिवार के लोग इसी चापानल पर आश्रित है। चापानल खराब होने से लोगों को दूर दराज स्थित पेयजल स्रोतों से काम चलाना पड़ रहा है। चापानल खराब होने की वजह से गृहणियों व पशुपालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।



मुहल्लेवासी का कहना है कि करीब 6 महीना से दोनों जगह का चापाकल खराब है। कई बार विभागीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई पर इस ओर किसी का ध्यान नही है।



कई बार गांव के लोगों द्वारा आपस मे चंदा इकट्ठा कर चापानल की मरम्मत कराई गई थी परंतु इस चापानल पर ज़्यादा परिवार आश्रित होने से जल्द ही खराब हो जाती हैं। इस संबंध में ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की पंचायत मे सभी खराब चापानलों को दुरुस्त कराने का काम प्रशासन जल्द से जल्द करें।।


