गनईखाड़ गोली कांड में पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
लातेहार/बरवाडीह: गारु थाना क्षेत्र के पिरी गांव अंतर्गत गनईखाँड़ में हुई चर्चित गोली कांड के पीड़ित ब्रह्मदेव सिंह के परिवार को मुआवजा और इंसाफ की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने शुक्रवार को बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मुलाक़ात कर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम माँग पत्र सौपा।

माँग पत्र के माध्यम से पूरे घटना से अगवत कराते हुए पीड़ित ब्रह्मदेव सिंह की पत्नी को 10 लाख का मुआवजा और सरकारी नोकरी के साथ-साथ बच्चे की पूरी शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने की माग की। साथ ही घटना में घायल युवक को 5 लाख मुआबजा और मामले में दोषी पुलिस पर कार्यवाई के साथ निर्दोष पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की भी माँग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने कहा है कि राज्य में कोई भी आदिवासी परिवार पूरी तरह सुरक्षित नहीं है जिसका उदाहरण ब्रह्मदेव सिंह की निर्मम हत्या है।
वही हत्या के बाद भी अब तक राज्य के मुखिया का कोई बयाना नही आना काफी दुखद है, साथ-साथ श्री सिंह ने यह भी कहा कि पूरे मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और सिर्फ परिवार के साथ होने का दिखावा करने का काम कर रहे हैं, अगर सरकार पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं करती है तो बाध्य होकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर चुंगरु पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव परहिया समेत कई लोग मौजूद थे।
