कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण एवं जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
लाइव पलामू न्यूज़: उप विकास आयुक्त सह जिला स्तरीय कोविड टास्क फोर्स अध्यक्ष शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिले में कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण एवं जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्य हेतु गठित जिला स्तरीय कोविड-19 की बैठक शुक्रवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सबसे पूर्व जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह खुशी की बात है कि हम टीकाकरण अभियान में निरंतर गति प्राप्त कर रहे हैं और अच्छे दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी कर्मियों तथा पदाधिकारियों को इसी तरीके से आगे कार्य करने की बात कही।
उप विकास आयुक्त ने सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीपीएम को एक दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एमओआईसी तथा बीपीएम के सक्रियता से ही पलामू शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान लोगों के हित से जुड़ा काम है ऐसे में टीकाकरण अभियान से से जुड़े सभी कर्मी तथा पदाधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।