कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना सबसे बड़ा मानव धर्म: पंकज
लाइव पलामू न्यूज़/बरवाडीह : गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार तिवारी के द्वारा बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर भाप लेने वाली मशीन (नेबुलाइजर) के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करने का काम किया। प्रखंड क्षेत्र के बेतला स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण व स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले पंकज तिवारी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

वही पंकज तिवारी और उनकी पूरी टीम ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार, शशि शेखर, मयंक विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, कुमार सावन समेत अन्य पत्रकारों को भी कोरोना सुरक्षा कीट देकर सम्मानित करते हुए इस संक्रमण काल में उनके योगदान की प्रशंसा की। बस स्टैंड के महावीर चौक पर मौजूद सहायक अवर निरीक्षक बी राम को भी कोरोना कीट देकर सम्मानित किया।
मौके पर पंकज ने कहा कि संक्रमण काल के दौरान कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज के सुरक्षा के प्रति अपनी जवाबदेही निभा रहे हैं। हम सभी को राजनीतिक दृष्टिकोण से हटकर सामाजिक दृष्टिकोण से सभी योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। जिसके तहत एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना सबसे बड़ा मानव धर्म है जिसमे सभी आगे आये। इस दौरान मौके अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सलाम अंसारी, मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता, जिला महासचिव अमन गुप्ता, निखिल शुभम कुमार दुबे समेत कई लोग मौजूद थे।